What is quantum computing ? in Hindi
What is Quantum Computing?(क्वांटम कंप्यूटिंग क्या है?)
नमस्कार दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। दोस्तों आज हम ऎसे कंप्यूटर के बारे में जानने वाले है जो भविष्य में यह कंप्यूटर हमारे टेबल पर हो सकते हैं।दोस्तो आज हम इस आर्टिकल पर क्वांटम कम्प्युटर क्या है? उसके बारे मे विस्तार पुर्वक से जानेंगे। तो आइये दोस्तो आज हम इस आर्टिकल पर क्वांटम कम्प्युटर क्या है? उसके बारे मे विस्तार पुर्वक से चर्चा करते है। और इसके बारे मे पुरि जानकारि प्राप्त करने के लिये बने रहे हमारे इस आर्टिकल पर।
क्वांटम कंप्यूटिंग क्या है?
क्वांटम कंप्यूटिंग का क्षेत्र 1980 के दशक में शुरू हुआ था।आज के समय में कंप्यूटर हमारी जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है।आज के समय मे कोई भी क्षेत्र हो चाहे एजुकेशन, साइंस या फ़िर बडि-बडि कंपनि या इन्डस्ट्रिज हो सभि जगह पर कम्प्युटर एक अहम हिस्सा बन चुका है।दोस्तों आज के समय में किसी भी काम को करना संभव नहीं है जब से कंप्यूटर बना है। तब से उसका शाइज छोटा होता गया है और क्षमता बढ़ाती गई है। आपने देखा होगा कि आपके मोबाइल के चिप्स 2010 में एक जीबी की होती थी वह आज के समय मे साइज मे तो उतनि हि रहि है लेकिन आज उसमे 1 टेराबाईट कि मिल रही है।दोस्तो आज के समय में आपने सबसे बुनियादी कार्यों को करने के लिए पारंपरिक कंप्यूटर का बाइनरी नंबर सिस्टम का उपयोग करके डेटा के हर टुकड़े को परिवर्तित किया होगा। परिणामि स्ट्रिंग, जो अफसर सुन्य और एक के रूम में होती है। बाइनरी कोड के रूप में जानी जाती है बायनरी कोड की एक स्ट्रिंग जो डाटा के केवल 1 टुकड़े का प्रतिनिधित्व करती है। बिट के रूप में जानी जाती है।
क्वांटम कंप्यूटिंग एक तेजी से ऊभरति हुई तकनीक है। जो शास्त्रीय कंप्यूटरों को लिए बहुत जटिल समस्याओं को हल करने के लिए क्वाटम यांत्रिकि नियमो को उपयोग करति है।दोस्तो देखा जाये तो जब से कंम्प्युटर बने है तब से वह सब पावरफ़ुल बन गये है।दोस्तो देखा जाये तो जो आज के समय मे आप कंम्प्युटर का उपयोग करते है उसके अंदर कुछ लिमिटेड होता है।देखा जाये तो इसको बहुत सारे पावर कंजप्शन और बहुत सारि कंपनिया जैसे गुगल और आइबिऎम क्वांटम फ़िजिक्स का इस्तमाल करके ऎसे कंम्प्युटर बना रहे है जिसे भविष्य का कंम्प्युटर भि कहा जाता है।दोस्तों देखा जाए तो आज के आईबिएम क्वांम वास्तविक क्वांटम हार्डवेयर बनाता है। एक उपकरण वैज्ञानिक ने केवल तीन दशक पहले कल्पना करना शुरू किया था। सैकड़ों हजारों डेवलपर के लिए उपलब्ध हमारे इंजीनियर सॉफ्टवेयर या और क्वांटम शास्त्रीय ऑर्केस्ट्रेशन में महत्वपूर्ण के साथ-साथ निमंत्रण पर पहले से अधिक शक्तिशाली सुपर कंडिशन करते हैं।
क्वांटम कंप्यूटिंग के लाभ
आइये देखते है क्वांटम कंप्युटिंग के लाभ
- वर्तमान में कोई क्वांटम कंप्यूटर शास्त्री कंप्यूटर की तुलना में तेजी से सस्ता या अधिक कुशलता से उपयोगि कार्य नहि कर सकता है।क्वांटम के लाभ वह दहलिज है जहा हमने एक क्वांटम सिस्टम बनाया है। जो ऐसे ऑपरेशन कर सकता है जो किसी भी तरह के उचित समय में सर्वश्रेष्ठ संभव शास्त्रिय कंम्प्युटर का अनुकरण नहि कर सकता।
- वर्तमान में विश्व में जितने भी सुपर कंप्यूटर है वह सभी अन्य सामान्य पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में लाखो गुना तेज गणना एवं डेटा कि प्रोसेसिंग करते हैं।
- सामान्य कंप्यूटर में एक प्रोसेसर होता है जबकि सुपर कंप्यूटर में अनगिनत प्रोसेसर होते हैं जो गणना एवं डेटा विश्लेषण की गति को बढा देता है।
- क्वांटम कंप्यूटर को परंपरागत डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर की जगह प्रयत्न किया जाएगा।
- जटिल एवं विशाल गणनाए इनसे नहि हो पायेगि, इसलिये क्वांटम कम्प्युटर का प्रयोग किया जायेगा।
- क्वांटम कम्प्युटिंग से युक्त कम्प्युटर को किसि भि मौसम मे आसानि से उपयोग किया जायेगा।
- क्वांटम कम्प्युटर का अनुप्रयोग चिकित्सा क्षेत्र मे भि होगा। इसके अलावा इनका उपयोग सप्लाइ चैन मैनेजमेंट, लोजिस्टिक, वित्तिय सेवाओ, संशाधनो कि मोनिटराइटिंग इत्यादि मे बखुबि रुप से हो सकता है।
दोस्तो आज हमने क्वांटम कंप्यूटिंग क्या है? उसके बारे मे जाना और अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ,,,''धन्यवाद''
टेग:-what is quantum computing ,what is quantum computing used for ,what is a qubit ,what can quantum computers do ,what is quantum supremacy ,what is quantum computing and how does it work ,what does a quantum computer do ,what can a quantum computer do ,what is quantum computing technology ,what is qubit in quantum computing ,quantum computing course ,ibm quantum computing course ,coursera quantum computing ,quantum computing coursera ,nptel quantum computing ,quantum computer basics ,quantum computing intro
Post a Comment